गुलदार के भय से रैफल होम मे पसरा सन्नाटा….

गुलदार के भय से रैफल होम मे पसरा सन्नाटा….

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र अपर राजीव नगर मे पिछले एक हफ्ते से गुलदार का आतंक छाया है।
पता चला है कि गुलदार ने रैफल होम मे घुसकर दो-तीन कुत्तो को अपना शिकार बनाया है।
गुलदार के हमले की खबर से लोगो मे अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है। शाम होते ही रैफल होम मे सन्नाटा पसर जाता है उसके आसपास के इलाके भी गुलदार के खौफ से सहम गये है। हालांकि रैफल होम मे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद से वहां के लोगो ने पिंजरा भी लगाया है। लेकिन अभी तक गुलदार् को पकड़ने की करवाही को अंजाम नहीं दे पाए है।
कुछ लोगो का कहना है कि रायपुर के जंगल मे बारिश की वजह से भोजन की तलाश मे जंगली जानवरो की आवाजाही बढ़ती जा रही है।
गुलदार का भय लोगों मे इतना बढ़ता जा रहा है कि उन्होंने अब घरो से निकलना बंद कर दिया है बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे रहे है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )